पानी या जहर की सप्लाई, गन्दा पानी पीकर लोग हो रहे बीमार

धनबाद/कुमारधुबी : जहां सरकार द्वारा स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े किये जा रहे है. वही इस वादे की पोल खोलकर मैथन पेयजल स्वच्छता विभाग ने रख दी है.

मैथन पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा प्रदूषित पानी का सफ्लाई किया जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. लोग शिकायत लेकर मैथन पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय पहुचे तो कार्यालय में सभी लोग नदारद थे.

एक कर्मचारी दिखा जिसने ऐलम नही होने के कारण क्षेत्र में गंदे पानी की सफ्लाई किये जाने की बात कही.

वर्तमान में हालत ऐसी है की मैथन डैम सें सीधे लोगो के धरो में नल के जरिए पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा जहर भेजा जा रहा है. जिसे पीना इंसान के लिए घातक साबित हो रहा है.

लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं और क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं.

Web Title : SUPPLY OF WATER OR POISON THE PEOPLE OF MAITHON DRINK UNTIDY WATER PEOPLE ARE SICK