यतिन मामले के आरोपी की मौत

धनबाद : धनबाद गांधी रोड निवासी व्यवसायी यतीन मानिक की मौत के मामले के एक आरोपी जयेश जोशी की मौत हो गयी. सोमवार को छत्तीसगढ़ स्थित धमतरी में अपने एक रिश्तेदार के घर उसने अंतिम सांस ली. मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया गया है. खबर की पुष्टि उसके फुफेरे भाई संजू पंड्या ने दूरभाष पर की. घटना के समय उसकी मां यशोदा बेन भी छत्तीसगढ़ में थी. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार आरोप लगने के बाद वह काफी परेशान चल रहा था. मृतक झरिया के फतेहपुर का रहने वाला था. झरिया में खबर जैसे ही पहुंची, लोगों में चर्चा का विषय बन गया. 

Web Title : ACCUSED DEATH OF ORPHAN DEATH CASES