ठगी के मामले में आरोपी को जेल

धनबाद : नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती से 60 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. कतरास गांजा गली का रहने वाला आरोपी सूरज को सुरभि पांडेय ने ही स्टेशन रोड में पकड़ा था. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे पकड़ कर उसे धनबाद थाने के हवाले किया था.

सूरज ने सुरभि को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 60 हजार रुपए की ठगी की थी, लेकिन बाद में नौकरी दिलाने की बात पर हमेशा टाल-मटोल करता रहा. मजबूरन युवती ने पैसे वापस पाने के लिए पुलिस का सहारा लिया.

Web Title : ACCUSED SENT TO JAIL IN FRAUD CASE