कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन

धनबाद : झारखण्ड विकास मोर्चा (जेविएम) तथा उसके सहयोगी दलों द्वारा घोषित 11-12 जून को दो दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर ली है. समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उपायुक्त कृपानंद झा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि लोकतंत्र में अपनी बात को रखने का सभी को विधि सम्मत अधिकार है.

लेकिन इसकी आड़ में कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है. उपायुक्त ने आशंका जताई कि बंद के दौरान कुल लोग शांति भंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर हाल में कानून का शासन रहेगा. शांति व्यवस्था भंग नहीं होगी. आर्थिक नाकेबंदी के दौरान शांतिभंग करने वालों को विभिन्न ब्लॉक में स्थापित किए गए कैंप जेल में रखा जाएगा.

साथ ही महिलाओं पर भी निगरानी रखी जाएगी. कहा कि बंद के दौरान महिलाएं कानून को अपने हाथों में नहीं ले. उपायुक्त ने कहा कि झारखण्ड राज्य में धनबाद एक महत्वपूर्ण जिला है. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान कानून का उल्लंघन तथा शांति भंग करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा.

आर्थिक नाकाबंदी को विफल करने के लिए प्रशासन ने सभी थाना के इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी, आर.पी.एफ., सी.आई.एस.एफ. को निर्देश दिया है कि इस दौरान लोगों के सामान्य जन-जिवन में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उपायुक्त ने कहा कि पिछले बंद के दौरान जिन-जिन लोगों पर जिन-जिन धारा में कार्रवाई हुई थी वह अभी तक जिवित है.

कहा कि दो दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी में 200 शरारती तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है. उन सभी पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. संभवत शाम तक कई लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.

 उपायुक्त ने बताया कि बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने के लिए सभी थाना को निर्देश जारी कर दिया गया है. साथ ही पुलिस बल तथा दण्डाधिकारी की नियुक्ती भी की गई है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी यदि कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसपर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी हाइवे पेट्रोलिंग लगातार जारी रहेगी.

साथ ही चिरकुंडा चेकपोस्ट, बीसीसीएल के लोडिंग पोइंट, ए.सी.सी., एम.पी.सी.एल. जैसे संवेदनशील स्थानों पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रहेगी. पत्रकार वार्ता में ग्रामीण एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि बंद समर्थकों से निपटने के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली है.

जरूरत पड़ने पर धारा 107 के तहत सुरक्षा के दृष्टिकोण से गिरफ्तारियां भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपना होमवर्क कर लिया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि बंद के दौरान विधि व्यवस्था कायम रहेगी. वहीं दो दिवसीय आर्थिक नाकाबंदी के मद्देनजर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड मुख्यालय में सीआईएसएफ के डीआईजी ने भी एक आपात बैठक बुलाकर आर्थिक नाकाबंदी को विफल करने का निर्देश सभी सुरक्षा अधिकारियों को जारी किया.

 

 

Web Title : ADMINISTRATION WILL DEAL STRICTLY FROM LAW VIOLATORS