अधिवक्ताओं ने लॉ कमीशन बिल के विरोध में किया सांकेतिक हड़ताल

धनबाद : लॉ कमीशन में बिल पास होने के खिलाफ आज धनबाद के अधिवक्ताओ ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया है.

अधिवक्ताओ का कहना है की लॉ कमीशन बिल पास होने से अधिवक्ताओ का अधिकारों का  हनन होगा. अधिवक्ताओ के आजादी छिनने के लिए की साजिश की गई है.

आज धनबाद बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओ ने बार काउंसलिंग के आह्वान पर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. धनबाद बार एशोसिएसन के अध्यक्ष राधेश्याम गोश्वामी ने कहा की लॉ कमीशन का बिल जो तैयार किया गया है.

अधिवक्ताओ के हित में नहीं है. अधिवक्ताओ का आजादी का हनन किया जा रहा है उनकी अस्तित्व को चुनौती दी जा रही है.

इसलिए जिला अधिवक्ता संघ ने एक साथ चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकार को चेतावनी देने के लिए एक संकेतित हड़ताल किया है.

Web Title : ADVOCATES PROTESTED AGAINST LAW COMMISSION BILL