डीसी लाइन के लिए अधिवक्ताओं ने दिया धरना

कतरास : धनबाद-चंद्रपुरा रेलमार्ग को चालू करने की मांग को लेकर रविवार को अधिवक्ताओं ने धरना दिया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी धरने का नेतृत्व कर रहे थे.

रेल दो या जेल दो नारे के महाधरना में शामिल होकर राधेश्याम गोस्वामी ने अधिवक्ताओं को अपना समर्थन दिया और सरकार से अविलंब डीसी लाईन चालू करने की मांग की.

काफी संख्या में अधिवक्ता अपने लिबास में धरना स्थलपर पहुंचे थे. अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि किसी भी आंदोलनकारी पर अगर प्रशासन मुकदमा करेगा, तो जिला अधिवक्ता संघ उनका मुकदमा निशुल्क लड़ेगा.

डीसी लाइन के आग के खतरे के लिए डीजीएमएस एवं बीसीसीएल जिम्मेदार है इसके लिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

दोनों ने सरकार को गुमराह कर गलत रिपोर्ट सौंपा है. रेल लाइन की बंदी से जुड़े सभी रिपोर्ट को सरकार जनता के सामने रखे. उन्होंने कहा की डीसी लाइन चालू कराने के लिए अधिवक्ता संघ सड़क से अदालत तक लड़ाई लड़ेगा.

 

 

Web Title : ADVOCATES FOR DC LINE