वायदा खिलाफी के विरोध में बसपा का आमरण अनशन शुरू

धनबाद : गोदुंडीह क्षेत्र में स्थित आउटसोर्सिंग कम्पनी एएमआरसीएल प्रबन्धन के वायदा खिलाफी के विरोध में बसपा कार्यकर्ताओ ने रणधीर वर्मा चौक पर आमरन अनशन शुरू किया.

अनशनकारिर्यो ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण बेरोजगारो को कम्पनी में नौकरी दिलाने को लेकर बसपा द्वारा पिछले दिनो आन्दोलन के तहत कम्पनी का चक्का जाम किया गया था.

जिसमें कम्पनी ने 20 दिनो के भीतर रोजगार देने का आश्वसन दिया था पर आज तक कम्पनी मांगो को गम्भीरता से नही लेकर ग्रामीणो के साथ वायदा खिलाफी करने का काम किया है.

जिसके विरोध में शुरू हुआ यह आमरन अनशन तब तक जारी रहेगा जबतक कम्पनी यहां आकर नियोजन का लिखित आश्वासन नही देती है

Web Title : AGAINST PROMISES BSP BEGAN AN INDEFINITE FAST