बसपा की बैठक

धनबाद : धनबाद परिसदन में बसपा कार्यकर्ताओ को संबोधित कर पार्टी के झारखण्ड प्रभारी रामचंद्र त्यागी ने कहा की यथाशीघ्र धनबाद जिला कमिटी का गठन होगा. कमिटी गठन के बाद जिन्हे जो जिम्मेदारी सौपी जायेगी उसका वे समर्पण भाव के साथ लंबे अंतराल में काम करेंगे.

उन्होने कहा कि पार्टी अपने नीति सिद्धांतो के बीच शोषित वंचित समाज के जिए कार्य करेगी. धनबाद में हवाईअडडा समय की मांग है. जब्कि वर्तमान सरकार ने धनबाद की उपेक्षा की है. हवाईअडडा के माध्यम से देश के सभी मेट्रोपोलिटन सिटी से धनबाद का सीधा संपर्क स्थापित होगा. गरीब बच्चो को समान शिक्षा का अधिकार देने के लिए काॅनवेंट स्कूलों में सरकारी खर्च पर नामांकन करने की जरूरत है.

 

Web Title : MEETING HELD OF BSP

Post Tags:

Meeting BSP