बिहार ले जाया जा रहा शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

धनबाद : आरपीएफ की टीम ने धनबाद स्टेशन पर औचक निरीक्षण चलाने के दौरान गया इंटरसिटी से एक युवक को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा. पुछताछ में बताया गया गया कि शराब बिहार के गया ले जाया जा रहा था. युवक के पास से आरएस कंपनी की कुल 49 बोतले जब्त की गई है. शराब जब्त कर आरपीएफ गिरफतार आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी जमालपुर निवासी पंकज कुमार बिहार के गया में शराब बेचने की नियत से शराब ले जा रहा था. ट्रेनो में चेकिंग चलाने के दौरान युवक पर संदेह होने पर आरपीएफ टीम ने पुछताछ के बाद उसके थैले की तलाशी ली गई जिसमें संे भारी पात्रा में शराब जब्त किया गया. आरपीएफ जब्त शराब उत्पाद विभाग को सुपुर्द करेगी.

 

Web Title : LIQUOR BEING TRANSPORTED TO BIHAR SEIZED