कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

धनबाद : शनिवार को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है. धनबाद के विभिन्न माँ दुर्गा के मंदिरों में कलश स्थापना किया गया. नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ विग्रह शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा होगी.

दशको के बाद ऐसा संयोग आया है की इस बार नवरात्र दस दिन की है. नवरात्र क पहले दिन शनिवार कलश स्थापन के बाद शैलपुत्री की पूजा होगी. दो अक्टूबर सुबह 5.53 बजे द्वितीया लग रही है जो तीन अक्टूबर सुबह 7.44 बजे तक रहेगी. सोमवार को सूर्योदय बाद द्वितीया खत्म हो रही है, अतएव पूरा दिन द्वितीया तिथि मानी जाएगी.

द्वितीया दो दिन तक रहने के कारण इस बार नवरात्र दस दिन की है. 10 अक्टू को नवरात्र खत्म होगी. 11 अक्टूबर को विजय दशमी सह दशहरा है. इधर शारदीय नवरात्र को लेकर शुक्रवार को बाजारों में अच्छी भीड़ रही. लोगों ने पूजा सामग्री व फलों की खरीदारी की. अनेक लोग अपने घर में भी कलश स्थापन करते हैं.

Web Title : KALASH ESTABLISHMENT STARTING WITH THE SHARDIY NAVRATRI