छापामारी में डेढ़ सौ घड़ा अवैध शराब जब्त

तेतुलमारी : डीएसपी मनीष कुमार के द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नायकडीह व पहाड़ीधार में छापेमारी कर अवैध शराब के बड़े कारोबार का भंडाभोड़ किया है.

इस दौरान पुलिस ने जावा महुवा से भरे करीब डेढ़ सौ मिट्टी के घड़ों को नष्ट कर दिया है. पुलिस ने इस दौरान काफी मात्र में जावा महुआ व अर्धनिर्मित शराब बरामद किया.

पुलिस की टीम ने मौके पर देसी शराब बनाने की भट्ठियां भी तोड़ डालीं. पिछले काफी अरसे बाद अवैध शराब की भट्ठी पर पुलिस की यह सबसे बड़ी छापेमारी है. इस दौरान भट्ठी के संचालक और उसके गुर्गे मौके से भागने में सफल रहे.

पुलिस की यह कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली. सूत्रों के अनुसार धंधेबाजों ने तीन-चार लोगों को पैसा कमाने का प्रलोभन दे उन्हें महुवा शराब के निर्माण में लगा रखा है. उन्हें समय-समय पर महुआ आपूर्ति कर उनसे शराब बनवाता है और फिर बोलेरो व बाइक से इलाके में सप्लाई करता है

Web Title : ONE HUNDRED FIFTY PITCHER RAID ILLICIT LIQUOR SEIZED