भारी मात्रा में देशी-विदेशी अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

बरवाअड्डा : गुप्त सूचना के आधार पर बरवाअड्डा पुलिस ने बुधवार को चालीबंगला से गिरिडीह जा रही टाटा मैजिक संख्या जेएच 11 एच 3972 को हेंठअंकुरा के समीप पीछाकर पकड़ा एवं उसमें लदा अवैध नकली देशी पाउच के साथ साथ विदेशी शराब की पेटियां बरामद कि गयी एवं चालक को हिरसत में ले लिया गया.

बरवाअड्डा थाना के अधिकारी रामाशीष सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि राजगंज से टाटा मैजिक में अवैध शराब लेकर जा रही है. रामाशीष सिंह दल बल के साथ हेंठअंकुरा के समीप मैजिक को धर दबोचा एवं चालक तेजलाल साव को हिरासत में लेते हुये अवैध शराब को जब्त किया. टाटा मैजिक में 10 बोरा देशी पाउच व 6 पेटी विदेशी शराब था.

पुछताछ में चालक तेजलाल साव ने बताया कि राजगंज थाने के समीप शराब दुकान से शराब को लेकर गिरिडीह मोहनपुर जा रहा था. पुलिस यह जांच कर रही है कि नकली है या असली और इसके पीछे किन लोंगो का हांथ है. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार चालक को पुछताछ के बाद गुरूवार को जेल भेजेगी.

Web Title : ILLEGAL LIQUOR SEIZED COUGHT FROM TATA MAGIC