हवाईअड्डा मुद्दे की हो रही अनदेखी : बैभव सिन्हा

धनबाद : धनबाद नगर कांग्रेस अध्यक्ष बैभव सिन्हा ने कहा कि देश की कोयला राजधानी धनबाद की जनता के साथ केंद्र और राज्य की सरकारें लगातार छल कर रही हैं. इससे यहां का जनमास उद्वेलित और निराश है. सरकारों की उपेक्षा का ही प्रतिफल है कि कोल नगरी में हवाईअड्डा निर्माण करने के महत्वपूर्ण मुद्दे की अनदेखी की गई.

सरकार ने धनबाद के हिस्से में आए एम्स, इग्नू, एफएफ रेडिया ट्रांसमिशन आदि दूसरी जगहों पर शिफ्ट हो गए. ऐसी विपरीत परिस्थितियों में जिले के जनप्रतिनिधि बेखबर रहे. उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा निर्माण के लिए संघर्ष होगा और उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

 

Web Title : AIRPORT ISSUES ARE IGNORED : VAIBHAV SINHA