आजसू छात्र संघ ने कॉलेज में की तालाबंदी, इंटर पढाई जारी रखने की मांग

धनबाद : आजसू छात्र संघ आरएस मोर कॉलेज कमेटी द्वारा गोविन्दपुर में इंटर कि पढाई जारी रखने कि मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज आरएस मोर कॉलेज के में गेट पर ताला जड़ जमकर नारेबाजी की गयी.

इसके उपरान्त मुख्य रूप से उपस्थित आजसू छात्र संघ के बीबीएम यूनिवर्सिटी अध्यक्ष विशाल महतो एवं उनके प्रतिनिधि मंडल के साथ कॉलेज प्राचार्य किरण सिंह और धनबाद के सांसद महोदय पीएन सिंह से वार्ता हुई.

जिसमे सांसद एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा कुलपति से फ़ोन पर बात कर यह आशवासन दिया कि एक हफ्ते के भीतर कॉलेज के लिए इंटर की अलग वयवस्था की जाएगी.

इस कार्यक्रम में छात्र नेता मुकेश महतो, छात्र संघ अध्यक्ष गौतम महतो, उपाध्यक्ष साहेब अंसारी, हुसैन अंसारी, बिट्टू महतो, दिनेश दास, जैनुल अंसारी, आकाश महतो, कारन महतो, विश्वजीत महतो, पंकज महतो,सूरज पासवान,अंशु पासवान आदि दर्जनों छात्र संघ सदस्य मौजूद थे.

Web Title : AJSU STUDENTS UNION DEMANDED LOCKOUT IN COLLEGE