गोमो रेल पुलिस ने 60 बोरा कोयला किया जब्त

गोमो : गोमो रेल पुलिस ने देर रात गढ़वा चौपन बरकाकाना गोमो सवारी गाड़ी के लिंक कोच एस 9 तथा एक समान्य बोगी से 60 बोरी कोयले को जब्त किया. जिसका वजन लगभग 24 क्विंटल आंका जा रहा है.

हालांकि रेल पुलिस के इस कारवाई में कोयला तस्करी में शामिल दो महिलायें यात्रियों के भीड़ में चली गई. जिसके कारण उक्त  महिला पुलिस गिरफ्त में नही आ सकी.

यात्रियों ने बताया की सभी कोयले के बोरे को अमलो स्टेशन पर चढ़ाया गया था.,जिस एस-9 बोगी से कोयले को जब्त किया गया था.उक्त बोगी को हटिया पटना एक्सप्रेस में जोड़कर रवाना किया जाना था.

जिससे यह आशंका व्यक्त किया जा रहा की कोयला तस्करो द्वारा उक्त कोयले को बिहार में ले जाकर ज्यादा दामों में बेचने की योजना थी.

Web Title : GOMOH RAILWAY POLICE SEIZED 60 BAGS OF COAL