ऑल झारखण्ड जूडो प्रतियोगिता में राजकमल को 8 स्वर्ण

धनबाद : 26 से 27 दिसम्बर को बिरसा मुण्डा स्टेडियम रांची में आयोजित 6 वी ऑल झारखण्ड जूडो प्रतियोगिता का उद्घाटन जूडो संघ के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के. एन. त्रिपाठी, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट प्रमोद कुमार सिंह, बुद्धा इन्टरनेशनल फाउन्डेशन के मि. चतुर्वेदी ने किया.

इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड जूडो संघ के तकनीकि सचिव पप्पू कुमार ने बताया कि झारखण्ड के विभिन्न जिलों से 400 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है. 18 स्वर्ण पदकों में से 8 स्वर्ण झटक कर धनबाद के जूडो खिलाडियों ने सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन कर जिला को चैम्पियनशिप ट्रॉफी दिलाई है जिसमे राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर के जूडो खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा.

समापन समारोह में रांची के सिटी एसपी कौशल किशोर विशेष रूप से उपस्थित थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पप्पू कुमार, परीक्षित तिवारी,  वीरेंदर वर्मा, चन्दन कुमार, प्रिन्स मिश्रा, उज्ज्वल सिंह, अंषुमन कुमार व प्रमोद पाठक का योगदान रहा.

धनबाद के चैम्पियन बनने पर जिला के लोकप्रिय सांसद पशुपति नाथ सिंह ने जूडो खिलाड़ियों को अपने आवास पर आमंत्रित कर खिलाड़ियों को मिठाई खिलाई एवं बधाई दी है.

साथ ही महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल, विधायक राज सिन्हा, झारखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव सैयद मतलूब हाशमी, राजकमल के अध्यक्ष श्याम सुन्दर चैधरी, उपाध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया, सचिव विनोद कुमार तुलस्यान, सह-सचिव दीपक कुमार रूईया, कोशाध्यक्ष चन्द्रषेखर अग्रवाल, जैक के उपाध्यक्ष फूल सिंह, प्राचार्य राजेष कुमार सिंह, उप प्राचार्या उमा मिश्रा, उप प्राचार्य मनोज कुमार, प्रभारी परिमल चन्द्र झा व प्रतिमा चौबे ने शुभकामनाएं दीं.

Web Title : ALL JHARKHAND RAJKAMAL 8 GOLD IN JUDO COMPETITION