इलाहाबाद बैंक मे दिन दहाड़े डकैती, जाते-जाते डीवीआर लेते गए

धनबाद : जिले के अपराधी बहुत ही शातिर हो गए है. तभी तो अपराध करने के बाद सबसे बड़े सबूत सीसीटीवी फूटेज को नष्ट कर दे रहे है. ताजा मामला निरसा में आज शाम में हुए बैंक डकैती में देखने को मिला है.

निरसा थाना क्षेत्रे में पोदारडीह स्थित  इलाहाबाद बैंक की शाखा  ब्रांच में छह अपराधियों डकैती की बड़ी को अंजाम दिया है.

पहले तो हथियार के बल पर दो  लाख रूपए लूट लिए फिर जाते हुए बैंक के सीसीटीवी का सर्वर भी साथ ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आबाव में बाथ मलती रह गयी.

पुलिस के अनुसार में बताया आज शाम बैंक बंद होने के समय छह हथियार बंद डकैत बैंक के सभी कर्मियों को बंधक बना लिया और दो लाख रूपए लेकर फरार हो गए.

जाते जाते वे बैंक का सीसीटीवी का डीवीआर साथ लेते गए. पुलिस ने बैंक मैनेजर बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.

Web Title : ALLAHABAD BANK ROBBERY IN NIRSA