स्वामिनारायण मंदिर में हुआ अन्नकुट दर्शन का आयोजन

धनबाद : श्री स्वामिनारायण सत्संग मंडल द्वारा संचालित श्री स्वामिनारायण मंदिर में आज अन्नकुट दर्शन का आयोजन किया गया. मंदिर संचालकों ने बताया कि प्रति वर्ष दीपावली के दूसरे दिन गुजराती नववर्ष के अवसर पर भगवान स्वामिनारायण को अन्नकुट भोग लगाया जाता है. जिसमें विविध प्रकार के पकवान, मिठाइयां, फल, मेवे, रोटियां, पूरी इत्यादि शामिल किया जाता है.

अन्नकुट दर्शन से पहले भजन व आरती का आयोजन किया जाता है. इस वार अन्नकुट दर्शन की यजमान रेखाबेन नौत्तमभाई चौहान थी. आरती के बाद भक्तों के बीच प्रसाद के रूप अन्नकुट का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रविणभाई चौहान, नौत्तमभाई चौहान, मनसुखभाई पटेल, मुकेश पटेल, दिपक रावल सहित बड़ी संख्या में स्वामिनारायण भगवान के भक्त शामिल थे.

Web Title : ANNKUT DARSHAN AT SWAMINARAYAN TEMPLE