कार जलकर हुई राख

धनबाद : बुधवार तड़के करबला रोड गुजराती स्कूल के पास स्थित वैकुंठधाम परिसर में एक मारुति स्विफ्ट डीजायर (जेएच 10एन 9550) कार में आग लग गई. आग के कारण कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई. उक्त परिसर में रहने वाले लोगों ने जब तड़के कार से लपटे उठती देखी तो उन्होंने कार के मालिक को जगाने का बहुत प्रयास किया. पड़ोसियों ने उनके मोबाइल फोन पर भी कई बार फोन किया.

लेकिन सारे प्रयास विफल हो गए.संभवत परिवार के सदस्य गहरी निंद में थे. लोगों ने तत्काल बैंक मोड़ थाना तथा आग्निशमन विभाग को भी फोन किया. जब तक आग्निशमन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. मौके पर पहुंची बैंक मोड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उक्त कार पुराना बाजार पानी टंकी के पास स्थित अशोक बैंड वालों की बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि उस रात घरवालों में किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था.रहस्यमय परिस्थिति में कार में आग लगने के कारण लोगों में चर्चा का विषय है.

Web Title : CAR BURNED AT KARBALA ROAD