गांवों की समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता : अशोक कुमार सिंह

धनबाद : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला परिषद संख्या 13 के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने गोविन्दपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर परिवारवाद को तोड़ने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास रूक सा गया है. जिसे गति में लाने के लिये परिवर्तन जरूरी है.

चैनपुर, जयनगर, भितिया, जमड़ीहा आदि पंचायत के दौरे के क्रम में अशोक कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य एवं पानी की घोर समस्या है.जिसे दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. किसान पूर्ण रूप से मानसून पर निर्भर रहते है. वर्षा हुई तो उपज होगा अन्यथा नहीं. उन्होंने सभी पंचायतों में सिंचाई की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.

सिंह ने कहा कि व्यवस्था में बदलाव करना एवं क्षेत्र का विकास करना ही हमारा लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत के सभी सरकारी विद्यालयों में निजी स्कूल के भांति बैठने के लिये बेंच-डेस्क मुहैया की जायेगी, सभी स्वस्थ्य केन्द्र में डाक्टर होंगे एवं हर गांव में पीने के लिये जल की व्यवस्था की जायेगी.

Web Title : DISTRICT COUNCIL 13 CANDIDATE ASHOK KUMAR SINGH APPEAL