सरस्वती शिशु मंदिर की रजत जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

कतरास : बालकल्याण ट्रस्ट, कतरासगढ़ द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह कतरास बाजार की रजत जयंती गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाई गई.

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा विद्यालय का पुस्तक विमोचन के साथ किया गया.

स्वागत भाषण शंकरलाल राजगढ़िया ने दिया. जबकि विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन विक्रम राजगढ़िया द्वारा प्रस्तुत किया गया.

विद्यालय के सचिव विक्रम राजगढ़िया ने विद्यालय की पृष्ठभूमि और उपलब्धियों की जानकारी दी. अतिथियों का परिचय प्राचार्य सचिदानंद सिंह आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य ने किया.

समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. बच्चों ने इत्ती सी हंसी, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी गीददा, नागपुरी नृत्य, भांगड़ा, असमिया, बंगला, गुजराती गरबा, मंगलम गणेशम, लावणी नृत्य तथा नैना अश्क हो, बाल मजदूरी नृत्य-नाटिका के साथ नाटक नारी शिक्षा, कृष्ण सुदामा मित्रता, आर्मी-ऐ मेरे वतन के लोगों, दशाअवतार नाटक शिशु मंदिर पर गीत की प्रस्तुति तथा रिकॉडिंग डांस प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि डॉ परमानंद गुटगुटिया, समारोह के अध्यक्ष प्रदीप खेमका, विशिष्ट अतिथि शशिकांत द्विवेदी, श्यामसुंदर चौधरी, शिव कुमार खेमका, फूल सिंह, विजय कुमार झा, रामअवतार खेमका, विक्रम राजगढ़िया, अनिल बंसल, उमेश हेलीवाल, नरेश अग्रवाल, शंकर लाल राजगढ़िया, सुरेंद्र चौधरी, हरि प्रसाद जैन, जिप सदस्य सुभाष राय, पार्षद हरि प्रसाद अग्रवाल आदि ने संबोधित किया.

Web Title : ANNUAL FUNCTION CELEBRATION AT SARASWATI SISHU MANDIR