निरंजन केजरिवाल किड्स स्कूल ने मनाया प्रथम वार्षिकोत्सव

धनबाद : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा संचालित निरंजन केजरिवाल किड्स स्कूल ने आज प्रथम वार्षिकोत्सव पुराना बाजार शंभु धर्मशाला में मनाया. -परिवार- विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. मेरी माँ कार्यक्रम में बच्चों ने माता-पिता को समर्पित बहुत ही आकर्षक नृत्य गीत प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर स्कूल के कई बच्चों ने जंक-फूड के विरोध में कविताएं भी पढ़ी. साथ ही स्वच्छता पर नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के समापन पर क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया. इसमें बच्चों के बीच टॉफियां और उपहार वितरित किया गया. कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्य लक्ष्मी ठक्कर, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पवन सोनी, विकास झांझरिया, प्रकाश चौधरी, रोहित सरावगी, अभिषेक नारनोली, सुनील सांवड़िया सहित स्कूल की शिक्षिका, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे. 

Web Title : NIRANJAN KEJRIWAL KIDS SCHOOL CELEBRATED FIRST ANNUAL FUNCTION