मिस कार्मल का ताज सिमरन के सिर सजा

धनबाद : अपनी जिंदगी के 12-13 साल स्कूल में बिता दिए. पढ़ाई की, मस्ती की, शिक्षकों की टांग-खिंचाई भी की. मौका मिला तो अपने शिक्षक से बहाना मारकर स्कूल भी बंक किया.

किसी सहपाठी की बात अच्छी नहीं लगी तो उसको डांट भी लगायी.

अच्छी शिक्षा हासिल की और स्कूल की मस्ती भरी जिंदगी भी अपने तरीके से जी. यह सब यादें कार्मल की 12वीं की छात्राएं अपने साथ लेकर जाएंगी.

गुरुवार को यहां की छात्राओं की ओर से 12वीं की छात्राओं के लिए फेयरवेल 'जज्बा' का आयोजन हुआ.

दो चरणों में आयोजित मिस कार्मल प्रतियोगिता में 12वीं कॉमर्स की छात्रा सिमरन शर्मा मिस कार्मल चुनी गई.

स्कूल में 14 वर्ष बिताने पर मिस कार्मल चुना जाता है. अनामिका को मिस वर्सेटाइल, साइमा परवीन को मिस कर्टसी, स्नेहा कच्छप को मिस ऐथीनिक, पृथा मुखर्जी को मिस डिलीजेंट और शांयतनी को मिस परिश्रमी का ताज मिला.

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्राचार्या डॉ.मारग्रेट मेरी एवं उप-प्राचार्या सिस्टर शैरेल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इसके बाद संजीवनी ने स्वागत भाषण दिया. यहां की छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया.

प्राचार्या मारग्रेट मेरी ने सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा यहां से मिली शिक्षा-दीक्षा का प्रचार-प्रसार अपने लिए और दूसरों के लिए भी करें.

इस दौरान 11वीं की छात्राओं ने थीम नृत्य जज्बा, है जुनून, तेरी गलियां, लोचा-ए-उल्फत आदि गीत पर छात्राओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया.

इसके बाद फेयरवेल में शामिल 12वीं की छात्राओं को विभिन्न टाइटल से नवाजा गया.

कार्यक्रम का सफल बनाने में शिक्षिका सोनाली सिंह, डार्लिन, सुपर्णा लाल, गायत्री, रेखा, सोमा, प्रियंका, झुम्मु, मालिनी, अनन्या, सुबर्णा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Web Title : SIMRAN REWARDED AS MISS CARMEL 2014