मेगा प्रोजेक्ट के विरोध में संयुक्त मोर्चा

धनबाद : संयुक्त मोर्चा से जुड़े छह श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को जयरामपुर बूढ़ा बाबा मंदिर प्रांगण में हुई.

मेगा प्रोजक्ट के लिए लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का स्थानांतरण व जीनागोरा-जयरामपुर के लोगों को उजाड़ने की साजिश के विरोध में जन आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

26 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना, 27 दिसंबर को क्षेत्र में जन जागरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

आठ सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन जीएम बीसी मांजी को दिया गया.

मेगा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने, विस्थापन नीति सार्वजनिक करने, कोयला उद्योग के निजीकरण का विरोध, बंद खदान, वाशरी को चालू करने, कोल इंडिया में विनिवेश संबंधी निर्णय वापस लेने की मांग शामिल हैं.

बैठक में राकोमसं ददई गुट के ओमप्रकाश उपाध्याय, शिवजी सिंह, जमसं कुंती गुट के वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, कोइमपं के बिहारीलाल चौहान, मुंद्रिका पासवान, एटक के बीके तिवारी, राजेश्वर राम, बीसीकेयू के रामसुमेर पासवान, भगवान दास, यदु पासवान, भामसं के सुभाष माली, दयाराम यादव थे.

Web Title : PROTEST FOR MEGA PROJECT AT LODNA DHANBAD