गुजरात की तरह पूरे देश में शराब बंदी लागू

धनबाद : शराब बंदी के लिए महिला मंच ने शनिवार को धरना दिया और माँग किया की जिस तरह गुजरात में शराब बंदी लागू है उसी तरह पूरे देश में शराब बंदी लागू हो.

रणधीर वर्मा चौक पर धनबाद महिला मंच की ओर से धरना दिया गया. अंजलि ने कहा कि गुजरात में देश की आजादी के बाद से शराब बंदी है. इस कारण रात में भी औरतें वहां आजादी से घूमती हैं.

कोई शराब पीकर सड़क पर नहीं दिखता है. इसी से गुजरात देश का एक समृद्ध राज्य है. इसलिए पूरे देश में शराब बंदी लागू किया जाय.

मौके पर जय किशन, किरण देवी, सरिता, अफसाना, सुनीता, शिवली बनर्जी, शांति देवी, मंजू देवी, सिंधु शरण, सविता, सत्य प्रकाश, वी केशरी आदि मौजूद थे.

Web Title : APPLY ALCOHOL CAPTIVE IN THE COUNTRY AS GUJARAT