सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 28 से

धनबाद : धनबाद जिले में 41 परीक्षा केंद्रों पर 28 जून रविवार को सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-2014 (प्रारंभिक) आयोजित की जाएगी.

परीक्षा एक पाली में 10 से 12 बजे के बीच होगी.

शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी 41 परीक्षा केंद्रों के लिए गश्ती दल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

गुरुवार को न्यू टाउन हाल धनबाद में परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.

परीक्षा के नोडल पदाधिकारी एडीएम विधि व्यवस्था पीएन मिश्रा ने न्यू टाउन हॉल में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर 8 बजे आवश्यक रूप से पहुंच जाएंगे.

इसके साथ ही परीक्षा समाप्ति के आधा घंटा पश्चात ही परीक्षा केंद्र से प्रस्थान करेंगे.

परीक्षा समाप्ति के उपरांत समस्त परीक्षा सामग्री सीलबंद कराकर कोषागार में जमा कराएंगे.

इस मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, डीइओ धर्मदेव राय आदि उपस्थित थे.

Web Title : ASSISTANT COMPETITIVE EXAMINATION 28