भूली में बीसीसीएल कर्मी ने लगाईं फांसी

भूली : भूली ई ब्लाक सेक्टर में एक बीसीसीएल कर्मी ने पंखे से फंदे के सहारे झूलकर आत्महत्या कर ली.  बताया जाता है की मृतक भोला और उसके पत्नी के बिच विवाद चल रहा था.

रात को जब घरवाले ने उसका दरवाजा खुलवाया तो कोई जवाब नहीं मिला रहा था. घरवालो के रोने चिल्लाने के आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके पर पंहुचे और घर में किसी तरह घुसे तो देखा की भोला फांसी लगा चूका था.

आनन् फानन में भोला को असरफी अस्पताल ले जाया गया जंहा डॉक्टर ने उसे मृत बताया. भूली पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव की छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Web Title : BCCL EMPLOYEE HANGED IN FORGERY