युवा कार्यकर्ता ही होते हैं संगठन की रीढ़ : सांसद

धनबाद : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत जिला कार्यसमिति की बैठक कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह एवं संचालन तमाल राय ने किया.

बैठक में अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है, उनके कंधे पर संगठन की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. आज पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जय जयकार हो रही है. देश की जनता आशा की किरण बनकर भाजपा को आगे बढ़ा रही है.

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि युवा मोर्चा पूरी सफलता के साथ संगठन का कार्य कर रही है. ग्रामीण और वार्ड क्षेत्र में पार्टी में युवाओं को और अधिक जोड़ें. संगठित होकर पार्टी की मजबूती के लिए वह काम करें. इसके लिए कार्यकर्ताओं को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वही राष्ट्रीय मंत्री सह झारखंड प्रभारी भारतेंदु जी ने कहा कि भाजयुमो के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मिशन 2019 की सफलता को लेकर अभी से ही कार्यकर्ताओं को लग जाना है. उन्होंने आमजन को राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियां को भी बताने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि पूरा देश कांग्रेस मुक्त बनाना है. इस दौरान मंडल अध्यक्षों से उन्होंने कई प्रश्न भी पूछे.

प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी ने कार्यसमिति में कार्यक्रमों की जानकारी मंडल अध्यक्षों से ली. बैठक में प्रदेश मंत्री रुपेश सिन्हा, मुकेश पांडे, नितिन भट्ट, संजय झा, राम प्रसाद महतो, जयंत चौधरी, हरिशंकर साव, अवध बिहारी राम, हुलास दास गुड्डू सिंह, राणा मनीष सिंह, रवि मिश्रा, आदर्श सिकरवार, तुलिका चक्रवर्ती, रोहित महतो, सुजीत रवानी, रिंकू शर्मा, मुकेश सिन्हा पप्पू विश्वकर्मा, सचिन ठाकुर, अभिषेक श्रीवास्तव, गोविंदा पासवान, गुड्डू घोष अभिषेक सिंह, अमरेंद्र सिंह लक्ष्मण पासवान, संजय सिंह, नीलू झा, सूरज सोनी, पंकज सिन्ह समेत दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. 

Web Title : YOUNG WORKERS ARE THE BACKBONE OF THE ORGANIZATION

Post Tags:

BJP DHANBAD