कुंती निवास पर नजर रख रहा सिवान का युवक धराया

धनबाद : झरिया के पूर्व विधायक कुंती सिंह के आवास (स्टील गेट) के आस-पास चार दिनों से रेकी करने के संदेह में सिवान का एक युवक पकड़ा गया. कुंती निवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी गतिविधि कैद हुई.

जिसके बाद सिंह मेंशन के लोगों ने पहले उस संदिग्ध युवक को पकड़कर पूछताछ की, फिर मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस को सौंप दिया.

युवक के दाहिने हाथ में जख्म का निशान है. संदेह है कि वह निशान गोलियों के हैं. वही उसके पास से कीमती मोबाइल भी मिला है, ये मोबाइल करीब 35-40 हजार रुपये का है. 

पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह यहां सुगियाडीह में किराए के मकान में रहता है. मकान मालिक ने उसकी पुष्टि की और बताया कि चार दिन पूर्व ही उसने मकान कमरे में लिया था. युवक ने धनबाद में नोकरी की तलाश में आने की बात कही.

पुलिस को उसके पास कपड़ा आदि को छोड़कर कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

फ़िलहाल सरायढेला पुलिस जाँच पूरी होने तक कुछ भी कहने से बच रही है.

 
 
Web Title : SIVAN YOUTH KEPT LOOKING AT KUNTI RESIDENCE