शौचालय निर्माण के लिए किये गए गड्ढे में गिरकर बच्चे की मौत, पार्षद पति और ठेकेदार पर मामला दर्ज

धनसार : शौचालय निर्माण के लिए बनाए गड्ढे में मंगलवार को एक दो वर्षीय बच्चे आलोक की गिरकर मौत हो गयी. घटना मदर टेरेसा ग्राम बेरा चांदमारी में घटी.

आलोक के पिता लखन तूरी के बयान पर धनसार पुलिस ने वार्ड 30 पार्षद के पति रणविजय महतो उर्फ पतरू महतो, ठेकेदार गुड्डू, अनिल समेत नगर निगम धनबाद के अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत यहां शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा किया गया था.

गड्ढे में बारिश के बाद पानी भर गया था और मजदूर लखन तूरी का दो वर्षीय बीटा आलोक खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरा.

उसे तत्काल निकालकर जोड़ाफाटक स्थित अस्पताल ले जाया गया वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक आलोक की माँ का रो रो कर बुरा हाल है.

Web Title : CHILD DEATH PIT FOR THE CONSTRUCTION OF TOILETS

Post Tags:

child death