बिना हेलमेट के वाहन चलाया तो जुर्माना देने के साथ देखनी पड़ेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

धनबाद : बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के लिए परिवहन विभाग विशेष अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. पकड़ाए लोगों को दो घंटे का डॉक्यूमेंट्री फिल्म देखने का दंड दिया जाएगा, जो सड़क सुरक्षा पर आधारित है.

इसके बाद काउंसिलिंग कर जुर्माना वसूला जाएगा. पांच जुलाई के बाद कभी भी परिवहन विभाग इस अभियान की शुरूवात कर सकता है.

यह पहल लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है.

फिल्म में सड़क सुरक्षा पर बनी डॉक्यूमेंट्री में यातायात नियमों का पालन कैसे करें, इसके फायदे, हेलमेट नहीं पहन पर बाइक चलाने के नुकसान के साथ ही आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में मौतों को दिखाया गया है. कोर्ट के आदेश पर इसे दिखाने का निर्णय लिया गया है.

Web Title : DOCUMENTARY FILM TO BE SEEN WITH PENALTY IF DRIVING WITHOUT A HELMET VEHICLE