भूमाफियाओं के विरोध में भाकपा माले ने दिया धरना

धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा भुअनुदान पर बंदोबस्ती को भूमाफियाओं और पुलिस द्वारा रोक लगाने के विरोध में आज भाकपा माले ने जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना देकर न्याय की मांग की है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धनबाद में जमीन के अवैध धंधेबाजों व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

मौके पर माले जिला सचिव सुबल दास ने कहा की सरकार द्वारा सुगियाडीह के दलितों को अनुदान में दी गयी जमींन पर आवास बनाये जाने के रोक की शिकयत दलित परिवारों द्वारा पूर्व में भी की गयी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के साँठ-गांठ के कारण आज दलितों का शोषण किया जा रहा है ऐसे में भाकपा माले लगातार आंदोलन कर न्याय दिलने का काम करेगी.

Web Title : BCP MALE DID DHARNA AGAINST LAND MAFIA