शिक्षक नियुक्ति में कॉउन्सिलिंग शुरू

धनबाद : शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में सोमवार को कक्षा छह से आठ में सफल 281 अभियर्थियों की धनबाद के बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में कॉउंसलिंग शुरू हुई. जिला शिक्षक अधीक्षक बांके बिहारी सिंह द्वारा काउंसिलिंग के लिए छह टीम बनायीं गयी है. सभी टीम में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दो शिक्षक और एक क्लर्क शामिल है. अगर कॉउंसलिंग में सभी उपस्थित नहीं होते तो सेकेण्ड काऊंसलिंग के लिए मेधा सूचि जारी होगी. पुरे राज्य में एक ही दिन काऊंसलिंग होने के कारण एक अभ्यर्थी एक ही जगह उपस्थित होंगे .

Web Title : COUNSILING START FOR TEACHER RECRUITMENT