झामुमो नेता निमाय महतो पर जानलेवा हमला, मौत

धनबाद : धनबाद के राजगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमाई महतो की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. यह हत्या राजगंज कॉलेज के पास हुआ है. वारदात के समय सुबह 10 बजे करीब निमाई राजगंज की ओर जा रहे थे. तभी राजगंज कॉलेज से वे आगे बढ़े ही थे. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसपर तीन गोलियां चला कर फरार हो गए. आनन फानन में उन्हें गंभीर स्थित बोकारो जेनरल अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.

 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि निमाई महतो कतरी नदी से स्नान कर अपने घर धरकिरो लौट पैदल ही रहे थे तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने उस पर गोलियां चला दी जिससे वे धायल हो गए. वही इस घटना से आक्रोशित लोगों ने राजगंज कतरास रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बाद में पुलिस के समझाने पर जाम हटा दिया. इस हत्या के संबंध में राजगंज थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.उन्होंने इस हत्या को आपसी रंजीश का परिणाम बताया.

Web Title : SHOTS FIRED ON JMM LEADER NIMAI MAHATO DEAD