अशर्फी अस्पताल में रेलवे कर्मचारी की मौत

धनबाद : धनबाद रेलवे रोड स्थित सीआईटी कार्यालय में कार्यरत एस. एन राम की मौत इलाज के दौरान हो गयी. वे धनबाद के अशर्फी अस्पताल मे इलाजरत थे. उनका गालब्लडर का ऑपरेशन हुआ था. ऑपरेशन के 12 घंटे के अन्दर ही उनकी मौत हो गयी. उनका रिटायरमेंट होने
होने ही वाला था की उनके परिवार पर यह विपत्ति आ पड़ी.

उनका आवास हिल कॉलोनी में है जहाँ उनका एक लड़का जो शारीरिक रूप से बीमार है और एक लड़की को छोड़ गए हैं. एक पुत्री की शादी हो चुकी है. उनकी पत्नी का देहांत पहले ही हो चूका है.

Web Title : RAILWAY EMPLOYEES DEATH AT ASARFI HOSPITAL