बस्ती वासियों ने बीसीसीएल अधिकारीयों का किया घेराव

भूली : पिछले कई सालो से बीसीसीएल का लाइट भूली बस्ती में जल रहा था. लेकिन कल रात बीसीसीएल के अधिकारी ने उस गांव से बीसीसीएल बिजली कनेक्सन काट दिया. बिना गाँव वालो को नोटिस दिये बिजली काटे जाने से बस्ती वाले खासा नाराज थे. वही आज स्थानिय लोगों ने इसका विरोध किया और भूली के सभी बिजली घरों का ताला बंद कर के भूली ऑफिस का घेराव कर बीसीसीएल के विरोध में नारेबाजी भी की.

बस्ती के लोगों ने कहा कि बिजली कनेक्सन वापस नहीं मिला तो उग्र आन्दोलन करेंगे. बताते चलें की बीते दिन धनबाद भूली बस्ती के लोगों ने ई ब्लॉक बिजली सब स्टेशन का घेराव किया था.

Web Title : TOWNSHIP RESIDENTS BLOCKADE BCCL OFFICERS