शर्मनाक : बीएड छात्राओं द्वारा शिक्षकों को रिलीव करने का विरोध करने पर लाठीचार्ज, कई घायल

धनबाद : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के बीएड छात्राओं ने अपने कोर्स समाप्त होने से पहले ही बीएड शिक्षकों को रिलीव कर देने के विरोध में बुधवार को दिनभर  विरोध-प्रदर्शन करती रही.

देर शाम विरोध में सड़क जाम कर रही छात्राओं पर सदर पुलिस की ओर से लाठियां भी भांजी गई.

इस दौरान दर्जनों छात्राएं घायल हो गईं. इस घटना में कई छात्राओं के कपड़े भी फट गए.

छात्राओं ने पुलिसवालों पर दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. छात्राओं का आरोप है कि वे शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी.

इस दौरान पुलिसवाले उनके ऊपर लाठियां भांजने लगे. इस दौरान कई पुलिस वालों ने लड़कियों को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी.

विरोध-प्रदर्शन के बाद छात्राओं ने प्राचार्या के चैंबर में जाकर हो-हल्ला भी किया.

छात्राओं ने प्राचार्या पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझ कर छात्राओं को पुलिस के हाथों पिटवाया है.

पुलिस वाले जब छात्राओं को पीट रहे थे, तब प्राचार्या उन्हें देखते तक नहीं आई.

मामला बिगड़ते देख एसडीओ महेश कुमार संथालिया को हस्तक्षेप करना पड़ा.

 

क्या है मामला

वर्ष 2014-15 की  छात्राओं ने अपनी पढ़ाई पूरी करने की मांग को लेकर बुधवार को कॉलेज प्राचार्य से मिली.

छात्राओं ने प्राचार्या से कहा कि हमलोगों का सेसन खत्म हो गया और सिलेबस अधूरा ही रह गया है.

हमलोगों को पीओटी, टीचर ट्रेनिंग, पंजीयन नहीं कराया गया है. पढ़ाई अभी अधूरा ही है और शिक्षिका कॉलेज आने बंद कर दी. इससे हमलोगों की पढ़ाई पूरी नहीं हुई. अब हमलोगा क्या होगा.

प्राचार्या ने छात्राओं से कहा कि बीएड का सेंटर इस कॉलेज से हटा दिया गया है. हम कुछ नहीं कर सकते हैं.

प्राचार्य की यह बात सुनकर छात्राओं का गुस्सा फुट पड़ा और प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करने लगी और कॉलेज के मेन गेट पर धरना देकर बैठ गयी.

छात्राओं को कहना था कि इस प्राचार्य से कॉलेज नहीं चलेगा. छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

छात्राओं का विरोध देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

सूचना पर महिला पुलिस व अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे. छात्राओं के कॉलेज कैंपस से बाहर कर दिया.

देर शाम तक छात्राएं बैठी रही और प्राचार्य को कॉलेज से बाहर नहीं निकलने दिया.

पुलिस ने बल पूर्वक छात्राओं को कॉलेज से बाहर कर दिया. इसके बाद छात्राओं ने रोड जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगी.

 

पानी में भी बैठी रही
छात्राओं में गुस्सा इस प्रकार से था कि शाम में हुई तेज बारिश में भी छात्राएं कॉलेज के मेन गेट पर बैठी रही. पानी से भीगने के बाद भी धरना से नहीं एक भी छात्रा नहीं उठी.

आखिरकार पुलिस ने उनको हटाने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा.

इस दौरान एक छात्रा का कपड़ा भी फट गया, लेकिन पुलिस को उस पर रहम नहीं आया.


साथ दे रहे दो युवकों को पकड़ा
रोड जाम कर रही छात्राओं को साथ दे रहे दो छात्र नेता को पुलिस ने रोड जाम से हटने को कहा तो छात्राओं ने पुलिस को घेर लिया. पुलिस ने लाठी चार्ज की.

इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्र नेता सोनू कुमार व अभिषेक सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया.

Web Title : BED STUDENTS DEMONSTRATE AGAINST CANCELATION OF B.ED COURSE AT SSLNT COLLEGE IN DHANBAD