बेबी शो में सबसे स्वस्थ बच्चा हुआ पुरस्कृत

धनबाद : धनबाद के रेलवे हॉस्पिटल में रेलवे महिला कल्याण संगठन के सदस्यो की तरफ से बेबी शो का आयोजन किया गया है. इस बेबी शो में रेलवे से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने नवजात से पांच साल तक के बच्चो के साथ भाग लिया.

बेबी शो में बच्चो के स्वास्थ्य की जाँच की गई. शो में कुल 63  बच्चो ने भाग लिया. वही महिला संगठन की सचिव प्राची झा ने बताया की डॉक्टरों की एक टीम इन बच्चो के स्वास्थ्य की जाँच कर रही है.

जिसमे जो बच्चा सबसे स्वस्थ पाया जायेगा उसे इनाम मिलेगा. बेबी शो के माद्यम से बच्चो के स्वास्थ्य और सफाई पर धयान देने की सलाह दी जाती है.

बच्चो के बिच तौलिया बिस्कुट भी बांटा गया. प्रतिवर्ष रेल महिला कल्याण संगठन फ़रवरी माह में इस तरह का आयोजन रेल कर्मचारियों के बच्चो के लिए कर रहे है

Web Title : BABY SHOW AWARD IN THE HEALTHY CHILD