आजसू छात्र संगठन के सम्मेलन को लेकर बैठक

धनबाद : आजसू छात्र संघ द्वारा गांधी सेवा सदन में बैठक की गयी. जिसमे मुख्य रूप से आजसु छात्र संघ के जिला अध्क्षय हिरालाल महतो थे.

बैठक में आगामी 12 फरवरी को गिरिडीह स्थित खंडौली में आजसू छात्र संघ का केंद्रीय सम्मेलन होने जा रहा हे जिसकी तैयारी को लेकर चर्चा की गयी

इस केंद्रीय सम्मेलन में धनबाद जिला से आजसू छात्र संघ के जिला अध्क्षय हिरालाल महतो के नेतृत्व में सेकड़ो की संख्या में धनबाद से रवाना होंगे.

बैठक में  पीके रॉय छात्र संघ सचिव विशाल महतो, आर एस मोर अध्यक्ष गौतम महतो, राजगंज कॉलेज संयुक्त सचिव नरेश कुमार महतो,प्रेम पाण्डेय,राजकिरण टुडु,विवेक महतो, आकाश महतो, शम्भू गोप, जगन्नाथ महतो, मोहित, सुमित, संतोष, अनिल, सौरभ, बिट्टू, सत्येंद्र आजसू छात्र संघ सदस्य मौजूद थे

Web Title : THE MEETING AJSU STUDENT ORGANIZATION