बाघमारा कॉलेज में 11 लाख की गड़बड़ी

बाघमारा : बाघमारा कॉलेज में कॉलेज शासी निकाय के सचिव सह एडीएम सप्लाई द्वारा पिछले दिनों गठित पांच सदस्यीय टीम की जांच में पिछले तीन वित्तीय वर्ष में 11 लाख रुपए की गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है.

कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14, 14-15 व 15-16 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्राचार्य की निगरानी में जांची गई. इसमें तीनों वित्तीय वर्ष में 11 लाख 23 हजार 847 रुपए का कोई दस्तावेज व वाउचर प्राचार्य द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया.

कमेटी द्वारा मांगे जाने पर प्राचार्य ने कैशबुक व ऑडिट रिपोर्ट भी उपलब्ध नहीं कराया.

कमेटी ने कहा कि तीनों वित्तीय वर्ष में कॉलेज के नामांकित छात्रों से लिए गए शिक्षण, नामांकन व विकास शुल्क में भी काफी भिन्नता पाई गई.

विश्वविद्यालय से परीक्षा मद में प्राप्त राशि से भी काफी अनियमितता मिली. इस मद में खर्च किए गए करीब तीन लाख 22 हजार रुपए की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Web Title : BAGHMARA 11 MILLION IN COLLEGE DISTURBANCES