भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी के विरोध में आजसू का धरना

धनबाद : जरेड़ा द्वारा बेंगाडिया में भवन निर्माण कार्य में गड़बड़ी और घटिया सामग्री इस्तेमाल किये जाने के विरोध में आज आजसू छात्र संघ ने रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. आजसू नेताओ का आरोप है कि भवन निर्माण में काफी अनियमितिता बरती जा रही है.
पार्टी द्वारा विरोध किये जाने के बावजूद कोई करवाई नहीं की गयी.

इसके विरोध में आज एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. नेताओ ने कहा कि अगर जल्द करवाई नहीं की जाती है तो पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी.धरना का नेतृत्व प्रक्शा महतो ने किया जबकि इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष हीरालाल महतो के अलावा मुकेश महतो, विकास महतो, कमल महतो, राजेश महतो, आकाश महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Web Title : DISTURBANCES IN BUILDING WORK ENCOMPASS AJSU DONE DHARNA