धनबाद में होगी डिजनीलैंड की धूम

धनबाद : दूर्गा पूजा के मद्देनजर आगामी 17 तारीख से धनबाद के गोल्फ ग्राउण्ड में फन वल्र्ड डिजनीलैंड लगने जा रहा है. जिसमें लगाये जा रहे रश्यिन झूला मेले का मुख्य आर्कषण का केन्द्र होगा. यह जानकारी मेले के आयोजक ने पत्रकार वार्ता में दी. आयोजकों ने बताया मेले में ड्रैगन ट्रेन , ब्रेक डांस , चांद तारा , मिनी ट्रेन मिक्की माउस आक्टोपस आदि झुले धनबाद वासियों को उपलब्ध कराया गया है.

जिसमें बड़ो के लिए 10 प्रकार के झुले एवं बच्चों के लिए भी कई प्रकार के झुले उपलब्ध होंगे. झुलों के अलावे मेले में स्टाल भी लगाये जा रहे है जिसमें हैण्डलूम एवं हैण्डी क्राफट के सामान उचित मुल्य पर उपलब्ध होगा.

Web Title : SPLASH OF DISNEYLAND WILL BE IN DHANBAD