बन्धु परिषद् ने वृक्षा रोपण का किया गया आयोजन

राजगंज : वन बन्धु परिषद् की ओर से वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया, आम, निंबु, अमरुद्ध, कटहल, अनार, आंवला, लिचि एवं पपिता के कुल 800 पौधो का वितरण जिसकी लागत 20 हजार है वे किसानो को किया गया. मौके पर ग्राम समिति के योजना प्रमुख खेदन महतो ने कहा कि यह योजना वन बन्धु परिषद्, एकल विद्यालय की ओर से चलाया जा रहा है.

इसी क्रम में एकल विद्यालय राजगंज प्रगत संच की वितरण हेतु 800 पौधे उपलब्ध कराएँ गए हैं जिन्हें राजगंज क्षेत्र के 30 एकल विद्यालयों के माध्यम से किसानो को बाँटा जाना हैं. यह योजना वन बन्धु परिषद् की ओर से प्रतिवर्ष चलाई जाती हे इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया जाता है कि व्यक्ति ताजा फल खाएँ एवं स्वस्थ रहें.

आज बाजार में अत्यधिक दवाओं का उपयोग करके उगाएँ गए पौधो के फलो को खाने के कारण लोग बिमार पड़ रहे हैं. इसलिए इस योजना के माध्यम से किसानो को जैविक खाद का प्रयोग करके पौधा लगाने का प्रशिक्षण भी हमारे आचार्य देते हैं.
इस योजना से किसानों को स्वलम्बी बनाना भी हमारा लक्ष्य हैं.

तथा पौधो के घेराव हुतु हम जड़ी बुटी के पौधो का इस्तेमाल करते हैं जिसमें हमारे द्वारा लगाए गए पौधे भी सुरक्षित रह जाते है तथा घेराव में उपयोग किए गए जड़ी-बुटी से दवाओं का भी निर्माण हो पाता हैं. राजगंज प्रगत संच के अन्दर एकल विद्यालय के 30 केन्द्र संचालित होते हैं जहाँ प्रतिदिन 3 घंटे पढ़ाई होती है जिसमें प्रथम से तृतीय तक के छात्र-छात्राओं को पढाई के साथ-साथ संस्कार इत्यादि की भी शिक्षा दी जाती हैं.

उन्होंने बताया कि वन बंधु परिषद् की ओर से और भी कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं जिनमें से मुख्यतः संघन वृक्षा रोपण, पोषण वाटिका, जैविक खाद प्रशिक्षण, जड़ी-बुटी का ज्ञान, एनिमिया स्वास्थ केन्द्र, बच्चो के बीच किताब काँपी इत्यादि सामग्रियों का वितरण इत्यादि शामिल हैं जिसे भारतवर्ष में कुल 60,000 एकल विद्यालयो द्वारा संचालित किया जाता हैं.

कार्यक्रम में ग्रामउत्थान समिति के सदस्य लखन लाल अग्रवाल, सुरज सोनी, सम्मान प्रमुख खेदन महतो संघ प्रशिक्षक सुरज महतो, धनबाद अंचल मुल्यांकन प्रमुख सेवा राम महतो के अलावे 30 एकल विद्यालयों के आचार्य गण विकास कुमार, अंजु कुमारी, डोली देवी, दशमी देवी, आशा देवी, जोशना कुमारी, चंचली कुमारी, पूर्णिमा देवी, रीता देवी, सुनिता कुमारी, पिंकी देवी, सुशीला देवी इत्यादि उपस्थित थी.

Web Title : BANDHU COUNCIL HAS ORGANIZED THE PLANTING OF TREES