अज्ञात टेलर की चपेट में आने से ऑटो पलटा

राजगंज : मंगलवार को केम्पस थार्टी स्कुल के छुट्टी होने के बाद बच्चो को ले जा रही ऑटो संख्या JH10RK – 3046  राजगजं बाजार में एक अज्ञात टेलर के चपेट में आ गयी जिससे घटनास्थल पर ऑटो पलट गई और ऑटो का चालक दब गया जिससे उसका हाथ टूट गया तथा सर पर गम्भीर चोटे आई हैं. ऑटो में सवार तिलैया गाँव के बच्चो राहुल, रोहित तथा रितिक को आशिंक चोटे आई हैं. सभी बालकों को उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Web Title : TAYLOR REFLEX AUTO