मामूली सी बात पर छात्र की पिटाई, घंटो बनाया बंधक

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंदाकनी स्कूल में दसवी की टेस्ट परीक्षा देने आये एक छात्र को कुछ छात्र और अन्य युवको द्वारा बुरी तरह पिटाई करने ओर घंटो बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया है.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर बंधक छात्र को मुक्त कराया और पीडीत छात्र के परिजन के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी छात्र और अन्य युवको पर कार्रवाई करने की तयारी में है.

बताया जा रहा है की स्कूल में छात्र दसवी की टेस्ट परीक्षा देने आये थे. इसी दौरान धैया के रहने वाले एक छात्र शुभम कुमार ने भितिया के रहने वाले एक छात्र से बैग रखने को कहा जिसपर दोनों में कहा सुनी हो गयी.

स्कूल में तो शिक्षको ने किसी तरह मामला शांत करा दिया लेकीन परीक्षा ख़त्म होते ही भितिया के छात्र ने अपने कुछ दोस्तों को फोन से बुला लिया और थाने से महज 1 किलोमीटर की दुरी पर सभी ने मिलकर शुभम की बुरी तरह पिटाई की साथ ही उसे जबरन पकड़कर अपने गाँव ले गए और वंहा उसे घंटो बंधक बना कर रखा.

सूचना मिलते ही सुभम के पारिजन थाने पंहुचे और आरोपियों पर मारपीट और अपहरण करने का मुकदमा दर्ज करवाया और उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की

Web Title : BANGING ON ORDINARY STUDENT MADE HOURS MORTGAGE