साउथ पॉइंट में छात्रों ने मनाई दीपावली

धनबाद : धनबाद के रोटरी क्लब के सदस्यों और साऊथ पॉइंट स्कूल के बच्चो ने अपने इंटरेक्ट क्लब में सोमवार को दीपावली मनाई. जिसमे स्कूल के सीनियर जूनियर छात्रों ने दिए जलाने के साथ जमकर आतिशबाजी की.

बच्चो ने इस अवसर पर रंग बिरंगी रंगोली भी बनाई. कार्यक्रम का उदेश्य छात्रों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ उन्हें अपने पारम्परिक त्यौहार से भी अवगत करना था.

कार्यक्रम में यूएल दास, सतीश सिंह, डा. कृष्णा कुमारी, डॉ राकेश इन्दर सिंह को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मिटटाउन सचिव अरविंदर कौर की और से किया गया था.

कार्यक्रम में राकेश, लक्ष्मी, राज, मनोज, राजीव, आदि छात्रों ने भाग लिया था.

 

Web Title : SOUTH POINT STUDENTS CELEBRATED DIWALI