बेहतर कार्य करने वाले मुखिया, पंचायत सेवक होंगे सम्मानित

धनबाद : शुक्रवार को डीआरडीए हॉल में समन्वय की बैठक में पंचायतमें हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीसी ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया , पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को 15 अगस्त में गोल्फ ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किये जाने की बात कही.

डीसी ने सभी प्रखंड के बीडीओ को ऐसे मुखिया, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को चिन्हित कर नाम भेजने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया की केंद्र सरकार की ओर से पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार, राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार एवं मनरेगा पुरस्कार दिए जाने हैं इसके लिए सभी बीडीओ को डाटा पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया गया है और उनमें पूर्ण पंचायत सचिवालय का काम चालू करें.

डीसी ने निर्देश दिया कि सुपरवाइजर हर दिन एक आंगनबाड़ी की जांच करेगी. और जांचे गए आंगनबाड़ी का फोटो अपलोड कर उसे अधिकारियों के व्हाटसएप ग्रुप पर भेजे

 

Web Title : BETTER WORKING HEAD WILL SERVE PANCHAYAT HONORED