डीजीएमएस कॉलोनी के बंद आवास से लाखो की चोरी

धनबाद : डीजीएमएस कालौनी बीती रात अपराधियों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर घर से लगभग एक लाख की सम्पति की चोरी कर ली. भुक्तभोगी शिव शंकर साव अपने बच्चे का इलाज कराने बोकारो गए थे,

घटना की जानकारी उन्हें पड़ोसियों से मिली जब वे आए, तो घर देखा की घर का ताला कुंडी सहित उखड़ा था.

घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पंहुचकर छानबीन शुरू कर दी है. शिव शंकर साव के मुताबिक चोरो ने उनकी पत्नी का नर्सिंग सहित अन्य सार्टिफिकेट, सोने-चांदी के जेवरात और 23 हजार रुपए नकद चोरी की है

Web Title : DGMS COLONY OFF HOUSE THE THEFT OF MILLIONS