भूली ओपी में नही हुई सुनवाई तो पीडिता ने एसएसपी से लगाई गुहार

भूली : भूली इ ब्लॉक सेक्टर तीन की रहने वाली एक दहेज़ उत्पीडन की पीडिता तनूजा देवी ने लाख मिन्नते करने पर भी जब भूली ओपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो उसने थक हार कर अब धनबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई.

तनुजा देवी और उसके पति के बिच दहेज़ उत्पीडन का केस 2012 से चल रहा है और मामला न्यायालय में है.

इसी बिच उसके ससुरालवाले उसे लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे है और बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे है.

तनुजा देवी ने एसएसपी को दिए अपने आवेदन में भूली ओपी और महिला थाना की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किये है और बताया है की उसके मोबाइल पर 30 मई को ही ससुराल पक्ष के लोगो ने केस उठाने की धमकी दी थी

जिसके बाद उसने 31 मई को उसने भूली ओपी में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच और कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी.

आवेदन देने के बाद उसे भूली ओपी के पुलिस अधिकारियो द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिया गया लेकिन 6 दिन बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर जब वह इस सम्बन्ध में पूछने के लिए भूली ओपी पंहुची तो उसे कार्रवाई का अपडेट नहीं बल्कि उसके दिए आवेदन की रिसीविंग कॉपी 6 जून की तारीख मारकर दिया गया जबकि उसने शिकायत का आवेदन 31 जून को दिया था.

फिर भी वह कार्रवाई का इंतजार करती रही लेकिन दो दिन तक भी भूली ओपी कार्रवाई के लिए जब कोई कदम आगे नहीं बधाई तो तनूजा देवी काफी मायूस हुई और अब धनबाद एसएसपी से न्याय की गुहार लगा रही है.

तनूजा देवी ने बताया की इससे पहले भी 07 अप्रैल को भी उसके ससुराल वालो ने एसिड छिड़कर बर्बाद करने की धमकी  दी थी.

उसने इसकी लिखित शिकायत महिला थाने में की थी लेकिन वंहा भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती हुई. 

Web Title : BHULI OP

Post Tags:

Tanuja devi