थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान महादान समूह की एक अनूठी पहल

धनबाद : रक्तदान महादान समूह द्वारा डॉ हेडगेवार समृति भवन, जगजीवन नगर में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एक अनूठी पहल कार्यक्रम आयोजित की गई.

बच्चों के बीच ड्राईंग प्रतियोगिता और बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई बच्चों में काफी उत्साह दिखा .ड्राइंग कांपीटिशन कराया गया जिसमे बच्चो की प्रतिभा देखकर लोग दंग रह गए.

कार्यक्रम मे चंद्रम्बिका श्रीवास्तव (सिविल सर्जन ,धनबाद )डॉ. ए. के. सिंह (आईएमए स्टेट प्रेसिडेंट )श्री अमरेन्द्र कु. सिंह (पी. एम. सी. एच. ब्लड बैंक पदाधिकारी )बियाडा के पूर्व अध्यक्ष और समाजसेवी विजय झा ,रवीन्द्र कुमार (सीनियर लैब टेक्नीशियन ),डा. नूतन वर्मा ,बिल्डर रमा सिन्हा आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगाण से हुई .तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद विशिष्ट अतिथियों को तुलसी और पत्थरचट्टा पौधा देकर सम्मानित किया गया. उसके बाद उन बच्चों के बीच ड्राईंग प्रतियोगिता और बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता मे श्रुति ,कशिश ,मिश्कात तथा बिन्दी प्रतियोगिता मे अबू सोहेम ,दीपक सोनी तथा नीरज को प्रथम ,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के द्वारा बच्चों की मां को उपहार के रूप मे साड़ी देकर भी उन्हें  सम्मान दिया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया बच्चों को एक मंच पर लाना और उनकी आवाज बनना है .

कार्यक्रम का मंच संचालन शालिनी खन्ना एवं अंकित राजगढ़िया ने किया. शालिनी खन्ना ने कहा कि बिहार झारखण्ड मे इन बच्चों के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नही है ,सरकार इन बच्चों के लिए बजट बनाए.

वंही अंकित राजगढिया ने कहा कि शादी से पहले सभी एच. पी. एल. सी. जांच अवश्य करायें ताकि अगर जोड़े दोनो को माइनर थैलेसीमिया उस जांच मे पाया जाता है तो या तो वो शादी ना करें या प्रण लें कि बच्चा गोद लेंगे.

कार्यक्रम मे आई. एम. ए. के स्टेट प्रेसिडेंट डा. ए. के. सिंह ने ये आश्वासन दिया कि जल्द ही रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा समूह द्वारा गोद लिए गए 32 बच्चों को दवा मुहैया कराई जाएगी. डा. सौरभ ने डेंटल किट बच्चों के बीच बांटा.

कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनोद अग्रवाल ,सीमा अग्रवाला ,रविन्दर सेट्ठी ,अर्पिता अग्रवाल , मारवाड़ी महिला मंच कतरास साखा ,मनीष गोयल ,सुमित खेतान ,पंकज सांवरिया ,दलप्रीत राजपाल ,राजीव रंजन ,अमित साव ,प्रीति चौधरी ,पिंकी गुप्ता  आदि का विशेष योगदान रहा

Web Title : BLOOD DONATION FOR CHILDREN SUFFERING THALASSEMIA IS A UNIQUE INITIATIVE OF THE MAHADAN GROUP.